धनुष-मृणाल ठाकुर जल्द लेंगे सात फेरे:दावा-14 फरवरी को प्राइवेट सेरेमनी में होगी शादी; पिछले साल से रिश्ते में हैं दोनों

Jan 16, 2026 - 16:51
 0  0
धनुष-मृणाल ठाकुर जल्द लेंगे सात फेरे:दावा-14 फरवरी को प्राइवेट सेरेमनी में होगी शादी; पिछले साल से रिश्ते में हैं दोनों
साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृणाल और धनुष अगले महीने की 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे के मौके पर शादी करेंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये शादी के एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें दोनों की फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स मौजूद रहेंगे। हालांकि धनुष या मृणाल में से किसी ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' के प्रीमियर के दौरान धनुष को देखा गया था। दोनों को साथ में देखकर डेटिंग के कयास लगने लगे। फिर धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क' की रैप-अप पार्टी में मृणाल की मौजूदगी से डेटिंग की खबरों को और हवा मिली। मृणाल सोशल मीडिया पर धनुष के अलावा उनकी दोनों बहनों को भी फॉलो करती हैं, इस बात ने भी लोगों का ध्यान खींचा। डेटिंग की रूमर्स जब बढ़ने लगी फिर एक्ट्रेस को सफाई देनी पड़ी थी। एक इवेंट में जब मृणाल से चल रही खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। धनुष 'सन ऑफ सरदार-2' के प्रीमियर में अजय देवगन के इनविटेशन पर आए थे। न्यूज 18 शोशा की एक रिपोर्ट में दोनों की डेटिंग की बात को सच बताया गया था। रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया था- "दोनों की डेटिंग की बात सच है। लेकिन उनका रिलेशनशिप नया है, इस वजह से उन्होंने इसे पब्लिक नहीं किया है। दोनों को घूमने-फिरने या एक साथ देखे जाने से परेशान नहीं होते हैं। दोनों की सोच और पसंद काफी मिलती-जुलती है। उनके दोस्त दोनों को सपोर्ट कर रहे हैं।" बताते चलें कि धनुष ने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। इस शादी से कपल को दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं। कपल ने 2022 में तलाक की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद 2024 में आधिकारिक तौर पर तलाक ले चुके हैं। दोनों की वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष बीते साल साउथ फिल्म 'इडली कढ़ाई' और हिंदी फिल्म 'तेरे इश्क' में दिखे थे। वहीं मृणाल ठाकुर 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आई थीं। इस साल उनकी 'दो दीवाने शहर में' और 'डकैत: ए लव' स्टोरी रिलीज होने वाली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0