भूमि पेडनेकर स्टारर 'दलदल' का टीजर रिलीज:क्राइम थ्रिलर सीरीज में दिखा खौफनाक विजुअल्स, 30 जनवरी को OTT पर स्ट्रीम होगा
भूमि पेडनेकर स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ का टीजर रिलीज हो गया है। एक मिनट सात सेकंड के टीजर की शुरुआत वर्निंग से होती है। पूरा टीजर खौफनाक सीन्स से भरा हुआ है। मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित, यह सीरीज मुंबई क्राइम ब्रांच की नवनियुक्त डीसीपी रीता फरेरा की कहानी है, जिसका किरदार भूमि सतीश पेडनेकर ने निभाया है। दलदल की कहानी डीसीपी रीटा फरेरा के इर्द-गिर्द घूमती है। रीटा एक ऐसी पुलिस अधिकारी हैं जो न्याय के लिए समर्पित हैं, लेकिन अपने अतीत की गलती और अंदर के डर से परेशान भी हैं और वह एक बेरहम कातिल का पीछा करने के एक खौफनाक मिशन में फंस जाती है। टीजर दर्शकों को एक ऐसे दुनिया में ले जाता है जहां हिंसा और मानसिक डर सिर्फ चौंकाने वाला नहीं है, बल्कि लंबे समय तक असर डालता है। टीजर की बर्बरता के चित्रण से साफ है कि यह सीरीज कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। मूल रूप से, दलदल सिर्फ एक क्राइम-सस्पेंस कहानी नहीं है, बल्कि यह आघात और नैतिकता की गहन पड़ताल भी है। यह कहानी केवल यह नहीं पूछती कि अपराध किसने किया, बल्कि उससे कहीं अधिक भयावह सवाल उठाती है कि ऐसा क्यों किया गया। भूमि पेडनेकर के साथ, सीरीज में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बता दें कि 'दलदल' विष धमिजा की बेस्टसेलिंग किताब ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित है, जिसे विक्रम मल्होत्रा तथा सुरेश त्रिवेणी ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है और कहानी त्रिवेणी के साथ श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा, प्रिया सग्गी और हुसैन हैदरी ने लिखी है। 'दलदल' का प्रीमियर 30 जनवरी को भारत समेत दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम पर होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0