पंजाब में कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराई फॉर्च्यूनर:लेडी कॉन्स्टेबल समेत 5 की मौत; चंडीगढ़ में 19 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

Jan 19, 2026 - 13:29
 0  0
पंजाब में कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराई फॉर्च्यूनर:लेडी कॉन्स्टेबल समेत 5 की मौत; चंडीगढ़ में 19 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
पंजाब के बठिंडा में शनिवार को घनी धुंध के कारण फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टक्करा गई। हादसे में महिला कॉन्स्टेबल सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बठिंडा के गांव गुड़तड़ी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गाड़ी के अंदर से मृतकों के शव बाहर निकाले। इनकी पहचान अर्जुन, सतीश, जनक, भारत और अमिता बेन के रूप में हुई है। ये सभी गुजरात के बनासकांठा के रहने वाले थे। सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। अनीता बेन महिला कॉन्स्टेबल बताई गई हैं। SP नरिंदर सिंह ने बताया कि सभी शिमला गए थे। लौटते वक्त बठिंडा में ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इससे कार डिवाइडर से जा टकराई। उधर, गुरदासपुर में भी कोहरे के कारण स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर हो गई। इससे वैन में सवार 9 सरकारी टीचर घायल हो गए। इसके अलावा अमृतसर–पठानकोट हाईवे पर स्कूल वैन और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हिमाचल में लाहौल स्पीति और चंबा की ऊंची चोटियों पर बीती रात हल्की बर्फबारी हुई। लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रा में बर्फबारी के कारण 12 टूरिस्ट व्हीकल फंस गए। इनमें 25 से ज्यादा लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। चंडीगढ़ में 19 जनवरी से खुलेंगे स्कूल चंडीगढ़ में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त (एडिड) और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षाएं 19 जनवरी 2026 (सोमवार) से दोबारा शुरू होंगी। इसको लेकर शनिवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर घने कोहरे से 8 उड़ानें कैंसिल चंडीगढ़ एयरपोर्ट से शनिवार को घने कोहरे के कारण इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। चंडीगढ़ से जाने वाली 6E5261 (मुंबई), 6E146 (लखनऊ), 6E6742 (दिल्ली), 6E7743 (जयपुर), 6E6634 (बेंगलुरु) फ्लाइट्स रद्द रहीं। इसके साथ चंडीगढ़ आने वाली 6E242 (पुणे), 6E6741 (दिल्ली) और 6E7742 (जयपुर) फ्लाइट्स कैंसिल की गई। कोहरे के कारण पंजाब में शनिवार को हुए सड़क हादसे... गुरदासपुर में ट्रक से टकराई स्कूली वैन, 9 टीचर घायल गुरदासपुर में शनिवार को कलानौर रोड पर गांव बिशनकोट के पास कोहरे के कारण स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में वैन में सवार 9 सरकारी टीचर घायल हो गई। हादसे के वक्त वैन में करीब 15 सरकारी टीचर सवार थे, जो पठानकोट से फतेहगढ़ चूड़ियां स्थित अपने-अपने स्कूलों में ड्यूटी पर जा रहे थे। घायल टीचरों में दीनानगर निवासी शैली सैनी, सरना निवासी अंजू, बब्बेहली निवासी प्रदीप कुमार और तारागढ़ निवासी मीनू सैनी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमृतसर में स्कूल वैन से टकराकर बाइक सवार की मौत उधर, अमृतसर–पठानकोट हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा कथूनंगल से लगभग एक किलोमीटर आगे स्कूल वैन और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। थाना कथूनंगल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस के अनुसार, गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रही स्कूली वैन के कारण ये हादसा हुआ। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शिंकुला दर्रा में 4 इंच तक ताजा बर्फ पड़ी हिमाचल के शिंकुला दर्रा में 4 इंच तक ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने किन्नौर और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर अगले 4-5 घंटे तक बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, प्रदेश में अगले 6 दिन तक अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 20 और 22 जनवरी को ज्यादा व्यापक रहेगा। इन 2 दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा, जबकि 17 से 19 तारीख तक और 21 जनवरी को अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में ही मौसम खराब रहेगा। 2 दिन 4 जिलों में बारिश की संभावना 18 और 19 जनवरी को गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश की संभावना है। 23 और 24 जनवरी को मूसलाधार बारिश होगी। ----------------- मौसम की ये खबर भी पढ़ें.... हिमाचल की ऊंची चोटियों पर स्नोफॉल:4 जिलों में शीतलहर चलेगी, अगले 6 दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट; 13 जगह 3 डिग्री से कम तापमान हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में मौसम बदला है। लाहौल स्पीति और चंबा की अधिक ऊंची चोटियों पर शुक्रवार की रात में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) ने कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी कर रखा है। (पूरी खबर पढ़ें)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0