बठिंडा में डिवाइडर से टकराई कार, 5 की मौत:महिला पुलिसकर्मी समेत 4 युवक शामिल, गुजरात के रहने वाले, शिमला घूमने गए थे

Jan 19, 2026 - 13:29
 0  1
बठिंडा में डिवाइडर से टकराई कार, 5 की मौत:महिला पुलिसकर्मी समेत 4 युवक शामिल, गुजरात के रहने वाले, शिमला घूमने गए थे
पंजाब के बठिंडा में बठिंडा-बीकानेर नेशनल हाईवे पर आज सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में गुजरात नंबर की फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला कॉन्स्टेबल सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बठिंडा के गांव पथराला के पास हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को बठिंडा के एम्स अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। हादसे में 4 युवक और युवती की मौत मृतकों में 4 युवक और एक युवती शामिल हैं, जिनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अर्जुन, सतीश, जनक, भारत और अमिता बान के रूप में हुई है। ये सभी गुजरात के बनासकांठा के रहने वाले थे। जेब में मिले आधार कार्ड और अन्य आईडी कार्ड से मृतकों की पहचान हुई है। वहीं मृत युवती अमिता बान गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी। बठिंडा से डबवाली की ओर जा रही थी कार बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फॉर्च्यूनर कार बठिंडा से डबवाली की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये सभी गुजरात से घूमने के लिए शिमला गए थे और बठिंडा में रुके थे। वे आज सुबह डबवाली की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। एसपी नरिंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि घने कोहरे के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0